ओवरब्रिज के नीचे मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत*

चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा शहर में रेल दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार सुबह चाईबासा रेलवे स्टेशन से करीब 600 मीटर दूर ओवरब्रिज के नीचे, जेएमपी चौक के पास एक 25 वर्षीय युवक की मालगाड़ी से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान बस स्टैंड रोड निवासी सूरज लोहार के रूप में की गई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार घटना सुबह करीब 6:00 से 6:30 बजे के बीच की है। आशंका जताई जा रही है कि सूरज शौच के लिए निकला था और तभी गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों में एक महिला ने बताया कि मृतक की सुनने की क्षमता कमजोर थी, संभवतः इसी कारण वह ट्रेन की आवाज नहीं सुन सका और हादसे का शिकार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि यह स्थान अब दुर्घटना-प्रवण क्षेत्र बन गया है। विगत 11 अगस्त को बरकंदज टोली निवासी अजीत टोप्पो की मौत इसी जगह मालगाड़ी से कटकर हुई थी। इसके बाद 22 अगस्त को एक अज्ञात व्यक्ति (लगभग 45 वर्ष) की भी मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई थी। और अब सूरज लोहार की यह तीसरी मौत है।
लगातार हो रही घटनाओं से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे रेलवे तथा प्रशासन से इस स्थान पर सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यदि जल्द कोई कदम नहीं उठाया गया तो और भी जानें जा सकती हैं।