Crime

परसुडीह में किराना दुकान में सेंधमारी, चोरों ने उड़ाया सामान और नकदी

 

 

जमशेदपुर।परसुडीह थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है। ताज़ा मामला करनडीह लाइन टोला का है, जहां रविवार की रात चोरों ने एक किराना दुकान को निशाना बनाते हुए हजारों रुपये मूल्य का सामान और नकदी चुरा ली।

करनडीह लाइन टोला स्थित ‘तारक नाथ स्टोर’ में रविवार रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। सोमवार सुबह जब दुकानदार आशुतोष साहू, जो दुखु टोला के निवासी हैं, रोज़ की तरह दुकान खोलने पहुंचे तो ताले को टूटा पाया। यह देख वे हैरान रह गए और तुरंत इसकी सूचना परसुडीह पुलिस को दी।

 

मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि चोर दुकान से एक बोरा अरवा चावल, एक बोरा मसूर दाल, 20 किलो उसना चावल, 5 किलो पास्ता, 20 किलो आटा, दो टीन रिफाइंड तेल, लगभग तीन हजार रुपये नकद और महंगे ब्रांड के नहाने वाले साबुन चोरी कर ले गए हैं।

 

पुलिस ने घटनास्थल के पास रेलवे लाइन किनारे कटा हुआ शटर का ताला बरामद किया। इसके अलावा झाड़ियों में छिपाकर रखे गए आटा, चावल और दाल के बोरे भी बरामद हुए, जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है।

 

पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के मद्देनज़र पुलिस गश्ती और निगरानी को और तेज करने की बात कह रही है।

Related Posts