पार्टी के बाद कमरे में मिला टाटा स्टील कर्मी का शव, संदिग्ध हालात में हुई मौत से परिवार में मातम

जमशेदपुर। सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एग्रिको क्रॉस रोड नंबर 3 निवासी और टाटा स्टील में कार्यरत 28 वर्षीय विकास कुमार तिवारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पार्टी से लौटने के बाद वह कमरे में सोने चले गए थे, लेकिन अगली सुबह उनका शव नीले पड़े शरीर के साथ बरामद हुआ।
घटना के अनुसार, विकास शनिवार शाम अपने कुछ दोस्तों के साथ एक पार्टी में शामिल हुए थे। रात करीब 10 बजे घर लौटे और सीधे अपने कमरे में चले गए। उस समय घर में उनकी छोटी बहन ही मौजूद थी, जबकि माता-पिता दो महीने पहले गांव गए हुए थे।
रविवार सुबह जब बहन ने उन्हें उठाने के लिए दरवाजा खटखटाया, तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। दरवाजा खोलने पर विकास अचेत अवस्था में पड़े मिले और उनके शरीर का रंग नीला पड़ा हुआ था। परिजन उन्हें तत्काल टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौत की सूचना मिलते ही सिदगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने विकास के दोस्तों से पूछताछ की है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। भाई पुनित कुमार तिवारी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस का कहना है कि मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। इधर, विकास की अचानक मौत से परिवार और आस-पड़ोस में गहरा शोक छा गया है।