सीआई एस एफ गुआ इकाई द्वारा गणेश उत्सव में भव्य भंडारा, 500 भक्तों ग्रहण किया प्रसाद भगवान गणेश समृद्धि, बुद्धि और विघ्नहर्ता के देवता हैं -अंतर्यामी महाकुड़

गुवा
डिप्टी कमांडेंट सी आई एस एफ गुआ इकाई के द्वारा आयोजित गणेश उत्सव के अवसर झारखण्ड मज़दूर संघर्ष संघ के अधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा पूजोत्सव में विशेष योगदान दे उपस्थिति बनाई गई।
सारे मजदूर एकजुट हो भगवन गणेश का वंदना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और उनके द्वारा आयोजित महाभोग ग्रहण किया !इस अवसर पर झारखण्ड मज़दूर संघर्ष संघ के महामंत्री अंतर्यामी महाकुड़ एवं उपाध्यक्ष सुश्री चन्द्रिका खण्डायत ने समस्त सी आई एस एफ परिवार और गुआ ग्रामवासियों की उज्वल भविष्य की कामना की । मौके पर झारखण्ड मज़दूर संघर्ष संघ के महामंत्री अंतर्यामी महाकुड़ ने कहा कि गणेश चतुर्थी हिंदूधर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है जो समृद्धि, बुद्धि और विघ्नहर्ता के देवता, हाथी के सिर वाले देवता गणेश के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। भगवान श्री गणेश से प्रेरणा ले प्रत्येक मनुष्य को जीवन में मानव कल्याणकारी एवं मानव के दुखों को हरने का कार्य करते रहना चाहिए ।