गोईलकेरा में बड़ी आपराधिक साजिश नाकाम, चार अपराधी हथियारों के साथ गिरफ्तार

चाईबासा:पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक को 27 अगस्त 2025 को एक गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी बिरसा पान अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर गोईलकेरा की ओर जा रहा है। सूचना में यह भी बताया गया कि यह गिरोह लेवी वसूली के साथ-साथ किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बंदगाँव एवं टेबो थाना के अधिकारियों तथा सशस्त्र बल के सहयोग से दो विशेष छापामारी दलों का गठन किया गया।
रात लगभग 11:40 बजे बंदगाँव बाजार की ओर से दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार संदिग्ध व्यक्ति आते दिखे। पुलिस बल को देखते ही वे भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन सतर्क पुलिस दल ने तत्परता दिखाते हुए चारों को मौके पर ही दबोच लिया। तलाशी के दौरान इनके पास से एक देशी ऑटोमैटिक पिस्टल (मैगजीन और गोली सहित), एक देशी कट्टा, दो मोबाइल फोन, दो बिना नंबर की मोटरसाइकिलें और प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई (PLFI) के पर्चे बरामद किए गए।
गिरफ्तार किए गए चारों युवकों की पहचान बिरसा पान (उम्र लगभग 22 वर्ष), अनिल बरजो (उम्र लगभग 19 वर्ष), सुखराम मुण्डु (उम्र लगभग 20 वर्ष) और गोपाल भेंगराज (उम्र लगभग 22 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार ये सभी पूर्व में भी गोईलकेरा क्षेत्र में मारपीट, डराने-धमकाने और लेवी वसूली जैसी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रह चुके हैं। यह गिरोह इस बार भी उसी उद्देश्य से क्षेत्र में सक्रिय होने जा रहा था, जिसे पुलिस ने समय रहते विफल कर दिया।
इस कार्रवाई के संबंध में बंदगाँव थाना में कांड संख्या 19/25, दिनांक 28 अगस्त 2025 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2)/317(2), आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-b)a/26/35 तथा 17 CLA एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है और इनके नेटवर्क की गहनता से जांच की जा रही है।
इस सफल अभियान का नेतृत्व बंदगाँव थाना प्रभारी पु.अ.नि. दुर्गा शंकर मंडल और टेबो थाना प्रभारी पु.अ.नि. बिक्रांत मुण्डा के नेतृत्व में किया गया, जिसमें पु.अ.नि. नारायण तुबिद, स.अ.नि. तनुज कुमार घोड़ाई तथा दोनों थानों के सशस्त्र बलों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गुरुवार को यह जानकारी बंदगाँव थाना प्रभारी पु.अ.नि. दुर्गा शंकर मंडल ने दी।