Crime

इंस्टाग्राम से शुरू हुई दोस्ती,असम से भागकर हजारीबाग पहुंच की शादी* *‘राहुल’ निकला अहमद रजा, असली पहचान छुपाने का लगाया आरोप..भागकर थाना पहुंची*

 

हजारीबाग:विष्णुगढ़ से लव जेहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है..असम निवासी एक महिला ने गैड़ा गांव के युवक अहमद रजा पर धर्म और पहचान छिपाकर शादीशुदा होने के बावजूद उससे शादी करने का गंभीर आरोप लगाया है।

 

पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी और उसके परिवार ने मतांतरण के लिए उस पर दबाव बनाया और पिछले दो वर्षों से उसे घर में बंधक बनाकर रखा। मौका मिलने पर महिला किसी तरह घर से भागकर सीधे विष्णुगढ़ थाने पहुंची और पुलिस को पूरी आपबीती बताई।

 

असम के गोलाघाट जिले की रहने वाली 22 वर्षीय रोसमी मेस ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा कि साल 2023 में इंस्टाग्राम के जरिए उसकी पहचान अहमद रजा से हुई थी। उस दौरान अहमद ने अपना नाम राहुल और अपनी असली पहचान छिपाई। उसने प्रेम और विवाह का प्रस्ताव दिया और घर छोड़कर उसके पास आने के लिए उकसाया।

 

रोसमी ने बताया कि वह जून 2023 में घर से भागकर विष्णुगढ़ पहुंची, लेकिन यहां आकर पता चला कि राहुल वास्तव में मुस्लिम युवक अहमद रजा है और पहले से शादीशुदा है। उसकी पहली पत्नी से दो बच्चे भी हैं।

 

पीड़िता ने दावा किया कि अहमद और उसके परिवार ने दबाव डालकर उसकी शादी अहमद से करवाई और कोर्ट में निबंधन भी कराया। इसके बाद से उसे नजरबंद कर दिया गया और दो साल तक अपने परिवार से संपर्क करने की अनुमति नहीं दी गई।

 

इस दौरान अहमद रजा ने उसके साथ जबरन संबंध बनाए और उसे एक पुत्र भी हुआ। महिला ने अहमद रजा, उसकी मां दिलनाज खातून, भाई अब्दुल कादिर, वासिम और बहन रानी खातून पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

 

फिलहाल, पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी भी आरोपी पर कार्रवाई नहीं की गई है।

Related Posts