Regional

महिला कॉलेज चाईबासा में B.Ed विभाग की अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित* 

 

 

चाईबासा: महिला कॉलेज चाईबासा के B.Ed भवन में आज गुरुवार को अभिभावक सह शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें अभिभावकों और शिक्षकों ने सहभागिता की। इसके पश्चात सेमेस्टर-2 की छात्राओं ने सामूहिक रूप से मंगलाचरण प्रस्तुत कर वातावरण को भावनात्मक और गरिमामय बना दिया।

कॉलेज की प्राचार्या डॉ. प्रीति बाला सिन्हा ने स्वागत भाषण देते हुए अभिभावकों को संबोधित किया। उन्होंने छात्राओं के समग्र विकास में शिक्षा, शिक्षण और कुशलता की भूमिका पर प्रकाश डाला। बैठक में B.Ed विभाग की रूपरेखा, पाठ्यक्रम, कक्षाओं का रूटीन, अनुशासन, स्कूल इंटर्नशिप, दत्त कार्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम, शैक्षिक भ्रमण, NSS इकाई, कलात्मक अभिव्यक्ति और शारीरिक गतिविधियों से संबंधित जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई।

सत्र को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए शिक्षा के महत्व पर आधारित एक नाटक भी प्रस्तुत किया गया, जिसे सभी ने सराहा। इसके बाद एक खुला सत्र आयोजित किया गया, जिसमें अभिभावकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का शिक्षकों द्वारा उत्तर दिया गया।

इस अवसर पर B.Ed छात्राओं द्वारा निर्मित कलाकृतियों की एक सुंदर प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे अभिभावकों और शिक्षकों ने सराहना की। बैठक में B.Ed विभाग के सभी प्राध्यापक डॉ. राजीव लोचन नामता, डॉ. ओनिमा मानकी, डॉ. पुष्पा कुमारी, डॉ. बबीता कुमारी, शीला समद, डॉ. अर्पित सुमन टोप्पो, सितेन्द्र रंजन सिंह, धनंजय कुमार और मदन मोहन मिश्रा उपस्थित रहे।

मंच संचालन का दायित्व प्रोफेसर प्रीति देवगम ने निभाया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन B.Ed विभाग के एचओडी मुबारक करीम हाशमी द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्राओं की सक्रिय भागीदारी सराहनीय रही।

Related Posts