Regional

गुवा सेल अस्पताल की बदहाली पर महिला यूनियन ने जताई चिंता, सीएमओ से की मुलाकात

 

गुवा।पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा एवं सारंडा क्षेत्र में इन दिनों वायरल फीवर और मलेरिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इलाज के लिए बड़ी संख्या में मरीज गुवा सेल अस्पताल पहुंच रहे हैं, लेकिन अस्पताल की बदहाल व्यवस्था मरीजों की परेशानी को और बढ़ा रही है। इन्हीं समस्याओं को लेकर शुक्रवार को झारखंड मजदूर संघर्ष संघ की महिला उपाध्यक्ष चंद्रिका खण्डाईत के नेतृत्व में यूनियन के पदाधिकारी गुवा सेल अस्पताल पहुंचे और अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (सीएमओ) डॉ. अशोक कुमार अमन से मुलाकात की।

बैठक के दौरान महिला यूनियन ने अस्पताल में व्याप्त गंदगी, शौचालय की दुर्दशा, बेड पर बिछी चादरों की सफाई, दवाओं की अनुपलब्धता और सीमित संख्या में बेड की समस्या पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई और बेहतर देखभाल से मरीजों को जल्दी राहत मिल सकती है, लेकिन अस्पताल की वर्तमान स्थिति मरीजों के लिए अतिरिक्त मुसीबत बन रही है।

चंद्रिका खण्डाईत ने कहा, “अगर अस्पताल में साफ-सफाई और उचित व्यवस्था हो तो मरीजों की आधी बीमारी वैसे ही दूर हो जाती है। लेकिन यहां बुनियादी सुविधाओं का अभाव है।”

इस पर सीएमओ डॉ. अशोक कुमार अमन ने यूनियन को भरोसा दिलाया कि उनकी सभी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और जल्द सुधार किए जाएंगे।

महिला यूनियन की पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते अस्पताल की स्थिति में सुधार नहीं किया गया, तो वे सभी महिलाएं एकजुट होकर अस्पताल का घेराव करेंगी।

इस बैठक में शामिल प्रमुख महिला पदाधिकारी थीं:
चंद्रिका खण्डाईत (महिला उपाध्यक्ष), पार्वती दास, सीमा पूर्ति, हिलदा पूर्ति, नूतन सुंडी, लक्ष्मी बड़ाइक, गौरी दास, बिंदिया सामंत, नूपुर दास, अंजलि दास, आरती होरो, लक्ष्मी साहू, और नीलिमा तिर्की।

यह पहल स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं की दशा सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Related Posts