Regional

गुवा सेल में निकली 18 लोगों की बहाली में आसपास के गांव के ग्रामीणों को दे प्राथमिकता, अन्यथा होगा चक्का जाम–मोहम्मद तबारक

 

गुवा

विभिन्न गांव के ग्रामीणों ने गुवा बाजार स्थित बस स्टैंड में सांसद जोबा मांझी के प्रतिनिधि मोहम्मद तबारक की अध्यक्षता में आसपास के 10 गांव जिसमें गुवासाई,बाईहातु,बुंडू,गांगदा,पेचा,राईका,ठाकुरा,नुईया,अंगरवा गांव के ग्रामीणों ने बैठक की। बैठक की अध्यक्षता सांसद जोबा मांझी के प्रतिनिधि मोहम्मद तबारक ने की। बैठक के दौरान सांसद प्रतिनिधि मोहम्मद तबारक ने कहा कि इससे पूर्व गुवा सेल खदान में आठ लोगों की बहाली निकली गई थी जिसमें स्थानीय ग्रामीणों को इस बहाली में प्राथमिकता नहीं दी गई, जिसके कारण एक भी ग्रामीणों की नौकरी नहीं दी गई। आठ लोगों की बहाली में गुवा यूनियन के लोगों को दे दी गई। इस बार फिर से सेल गुवा खदान में 18 लोगों की बहाली निकली गई है। सभी ग्रामीणों सेल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि इस बार 18 लोगों की बहाली में गुवा सेल प्रबंधन आसपास गांव के बेरोजगार युवकों को को नौकरी दी जाए, अन्यथा सभी ग्रामीण गोल बंद हो गुवा सेल खदान का उत्पादन एवं डिस्पैच को प्रभावित कर चक्का जाम कर दी जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी गुवा सेल प्रबंधन की होगी। बैठक में सांसद प्रतिनिधि मोहम्मद तबारक, लांगो चाम्पिया,रुईदास मरांडी,विजय अंगरिया, रवि पूर्ति, कृष्ण टोपनो, मंगल अंगरिया, सादोन चाम्पिया,मानता सुरीन, कानू पूर्ति, राजेंद्र सुंडी, श्याम चाम्पिया,सोंगा सिद्धू, माधो टोपनो, महती टोपनो,मोरंग सिंह पूर्ति, रोया टोपनो, माधो टोपनो सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Related Posts