Regional

हजरत रिसलदार शाह बाबा का पांच रोज़ा उर्स 11 सितम्बर से 15 सितम्बर तक

 

 

रांची : हजरत रिसलदार शाह बाबा का 5 रोज़ा उर्स और ईद मिलादुन्नबी को लेकर हजरत रिसलदार शाह बाबा बैंक्विट हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सदर अयूब गद्दी ने कहा कि 5 सितंबर ईद मिलादुन्नबी के दिन रांची के तमाम जगहों से आए हुए जुलूस का स्वागत शरबत और लंगर लगाकर किया जाएगा उन्होंने कहा कि हजरत कुतुबुद्दीन रिसलदार शाह बाबा का 218 वा सालाना उर्स 11 से 15 सितंबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है. उर्स के मुख्य संरक्षक झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मुख्य अतिथि धीरज प्रसाद साहू पूर्व राज्यसभा सांसद होंगे.उन्होंने कहा कि 11 सितंबर को शाही संदल व चादर पोशी परचम कुसाई किया जाएगा. 12 सितंबर को रिसलदार शाह बाबा कॉन्फ्रेंस और नमाज जोहर के बाद कौसर जानी, कलम नाज़ा वारसी, बड़े नवाब वारसी,आरिफ नवाज, जबीउल्लाह जानी, आजाद अली वारसी एवं शहंशाह ब्रदर्स का कव्वाली मुकाबला होगा. 13 सितंबर को रात 8:30 बजे से कव्वाली का मुकाबला होगा. 14 सितंबर शाही संदल और चादरपोशी महासचिव जावेद अनवर के मकान से निकलेगी. 15 सितंबर कुल व फतिहा और मिलाद शरीफ तिलावत पांच सूरा होंगी और कव्वाली का महामुकाबला रात 9:00 बजे से अजीम नाजा और जुनैद सुल्तानी के बीच होगा.nइस मौके पर अध्यक्ष अयूब गद्दी, महासचिव जावेद अनवर, कोषाध्यक्ष जैनुल आबेदीन (राज ),उपाध्यक्ष मोहम्मद रिजवान हुसैन,बिलाल अहमद, उपसचिव जुल्फिकार अली भुट्टो,मोहम्मद सादिक, पप्पू गद्दी, अनीस गद्दी, आफताब आलम साजिद उमर, नज्जू अंसारी मोहम्मद वसीम सरफराज गद्दी (सम्पा ),सरफराज कुरैशी, नज्जू अंसारी, एजाज गद्दी, सरफराज़ गद्दी (बबलू पंडित ) समेत कई पदाधिकारी शामिल थे.

Related Posts