झामुमो की जिला बैठक 30 अगस्त को चाईबासा परिसदन में, शिबू सोरेन को भारत रत्न देने के प्रस्ताव पर जताई खुशी

चाईबासा: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की जिला समिति की बैठक 30 अगस्त, शनिवार को सुबह 10 बजे स्थानीय परिसदन, चाईबासा में आयोजित की जाएगी। बैठक का उद्देश्य गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आगामी 8 सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम की तैयारी और दिशूम गुरु शिबू सोरेन जी की ‘अंतिम जोहार यात्रा’ को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार की रणनीति तय करना है।
बैठक में राज्य सरकार के मंत्री दीपक बिरुवा, सांसद जोबा माझी, विधायक सुखराम उराँव, निरल पुरती और जगत माझी सहित झामुमो के जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम, जिला सचिव राहुल आदित्य, जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी तथा सभी केंद्रीय सदस्य, जिला समिति, प्रखंड और नगर समिति के पदाधिकारी शामिल होंगे।
इधर, झारखंड विधानसभा में मंत्री दीपक बिरुवा द्वारा दिशूम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने संबंधी प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित होने पर झामुमो कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। जिला समिति ने इस प्रस्ताव का समर्थन करने वाले सभी माननीय विधायकों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए झामुमो के जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।