माँगीलाल रूँगटा विद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन, छात्र आकाश को जिला स्तर पर प्रथम स्थान

चाईबासा: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर माँगीलाल रूँगटा 10+2 विद्यालय में विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी प्राचार्या शिल्पा गुप्ता द्वारा मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई, इसके बाद शिक्षकों ने भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
विद्यालय के शिक्षक अटल कंडुलना ने मेजर ध्यानचंद की जीवनी प्रस्तुत की, जिससे छात्रों को उनके योगदान के बारे में विस्तृत जानकारी मिली। प्राचार्या श्रीमती गुप्ता ने भी खेलों के महत्व पर प्रेरणादायक भाषण दिया।
खास बात यह रही कि कक्षा 10 के छात्र आकाश कुमार नंदी ने जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्हें मेडल पहनाकर प्राचार्या द्वारा सम्मानित किया गया। अब आकाश 31 अगस्त को रांची में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। विद्यालय परिवार ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गई और रस्साकसी, क्रिकेट, म्यूजिकल चेयर जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। छात्रों के बीच 400 और 800 मीटर की दौड़ भी कराई गई। विद्यालय की बाल संसद के प्रधानमंत्री नीतीश कुमार द्वारा खेल दिवस की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
इस अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।