प्रधानमंत्री व उनकी स्वर्गीय माता पर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर भाजपा नेता सागर राय ने की कड़ी निंदा

जमशेदपुर। दरभंगा (बिहार) में एक राजनीतिक मंच से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय माता जी के प्रति की गई अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी, ओबीसी मोर्चा जमशेदपुर महानगर के जिला अध्यक्ष सागर राय ने शुक्रवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इस घटना को न केवल अक्षम्य अपराध बताया, बल्कि इसे भारतीय लोकतंत्र और संस्कृति पर गहरा आघात भी करार दिया।
सागर राय ने कहा कि प्रधानमंत्री का अपमान केवल किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि उन करोड़ों देशवासियों का अपमान है जिन्होंने नरेंद्र मोदी जी को प्रचंड बहुमत से देश की सेवा का अवसर दिया है। किसी की दिवंगत माता के बारे में इस तरह की गिरी हुई भाषा का इस्तेमाल भारतीय सभ्यता और संस्कारों का घोर अपमान है।
उन्होंने कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता से बाहर हो चुकी विपक्षी पार्टियाँ अब हताशा में इस तरह की घृणित बयानबाजी पर उतर आई हैं। इन दलों के पास न तो कोई नीति है, न जनता के लिए कोई दृष्टि। गाली-गलौज और अनर्गल भाषा इनके चरित्रहीन राजनीति का प्रमाण है।
सागर राय ने यह भी स्पष्ट किया कि भारतीय जनता पार्टी और ओबीसी मोर्चा इस कृत्य को किसी भी हाल में सहन नहीं करेगा। उन्होंने दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न कर सके।
उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के सम्मान की रक्षा के लिए सड़क से संसद तक संघर्ष करने को तैयार हैं।