Regional

राधा कृष्ण मंदिर खड़ंगाझाड़ मे लगा निशुल्क नेत्र जाँच शिविर

 

जमशेदपुर । शुक्रवार को सवर्ण महासंघ फाऊंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी डी त्रिपाठी के सौजन्य से राधा कृष्ण मंदिर में नेत्रम आई हॉस्पिटल के डॉ कृष्णा बासु हज़ाम, सुश्री जीनत प्रवीण,सुश्री मधु कुमारी, सुश्री पूजा कुमारी एमडी रिजवान दानिश, अब्दुल्ला सिद्दिकी द्वारा निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपने आंखों की जाँच कराई ।
साथ ही गरीबो के फ्री में चश्मा वितरण किया गया । डॉ संजय गिरी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश अध्यक्ष श्री रविशंकर तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
डॉ संजय गिरी ने लोगों को संबोधित करते हुए आंख की बीमारी और उससे बचने का सहज उपाय बताया और कहा कि आज मोबाइल सबसे बड़ी चुनौती है । पर इसका सहज उपाय हैं कि सुबह नींद से जगने के बाद आधे घंटे तक मोबाइल को न देखें और पहले नॉर्मल ठंढे पानी से आँख को बढ़िया से धोएं।साथ ही सोने से पहले कोशिश करें कि एक घंटे पहले मोबाइल का प्रयोग न करें।आधे से अधिक बीमारियों से ऐसे ही सुरक्षा मिल जाएगी।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि मोतियाबिन्द एवं अन्य आंख से संबंधित गंभीर बीमारियों के लगभग 70 लोगों का के लिए चयनित लोगों का फ्री में ऑपरेशन कराया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर कमिटि की ओर से श्रीमती रूबी ठाकुर,प्रदीप कुमार, चन्देश्वरी प्रसाद सिंह,अमित कुमार,राहुल तिवारी ,श्रीमती किरण वर्मा आदि सहयोग किया ।

Related Posts