Regional

टाटानगर स्टेशन पर मनमानी पार्किंग शुल्क वसूली पर भड़के विधायक सरयू राय, रेलवे प्रशासन से की जवाबदेही की मांग

 

जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी से विधायक सरयू राय ने टाटानगर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में यात्रियों से मनमाना शुल्क वसूलने और कर्मचारियों द्वारा आम नागरिकों के साथ किए जा रहे अभद्र व्यवहार पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने रेलवे और पार्किंग ठेकेदार के बीच हुए समझौते की शर्तों की जानकारी मांगी है और कहा है कि 5 घंटे वाहन खड़ा करने के एवज में वसूला गया 5310 रुपये का शुल्क न्यायसंगत नहीं लगता।

विधायक राय ने इस विषय में टाटानगर रेलवे स्टेशन के एरिया मैनेजर को एक लिखित ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने बताया कि हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए यह जानकारी मिली कि स्टेशन परिसर में एक वाहन मालिक से पांच घंटे के पार्किंग शुल्क के रूप में 5310 रुपये वसूले गए। उन्होंने इस वसूली को अनुचित बताते हुए कहा कि इससे आम यात्रियों में भ्रम और आक्रोश की स्थिति बनी हुई है।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि पार्किंग कर्मचारियों का व्यवहार यात्रियों और आम लोगों के प्रति रूखा और धमकी भरा है, जिसके चलते भय का माहौल बना है। श्री राय ने कहा कि टाटानगर जैसे प्रमुख स्टेशन पर आए दिन पार्किंग को लेकर विवाद सामने आते हैं, जिससे स्टेशन की छवि को राष्ट्रीय स्तर पर नुकसान हो रहा है।

रेलवे-ठेकेदार एग्रीमेंट की शर्तें सार्वजनिक करने की मांग

सरयू राय ने रेलवे प्रशासन से पूछा है कि ठेकेदार के साथ किए गए करार की शर्तों के आधार पर पार्किंग शुल्क किस तरह तय किया गया? उन्होंने यह भी जानना चाहा कि जमशेदपुर में पार्किंग का बेस रेट इतना अधिक क्यों रखा गया है, जबकि रांची और पटना जैसे बड़े स्टेशनों पर ऐसी समस्याएं नहीं देखी जा रहीं? उन्होंने पूछा कि विभिन्न वाहनों और समय-सीमाओं के लिए रेलवे द्वारा क्या शुल्क निर्धारित किया गया है?

इसके साथ ही उन्होंने यह जानना चाहा कि पार्किंग कर्मचारियों द्वारा यात्रियों के साथ अभद्रता या मारपीट किए जाने पर रेलवे प्रशासन के पास कौन-से नियम और दंडात्मक कार्रवाई की व्यवस्था है?

दो दिन में जानकारी देने का एरिया मैनेजर का आश्वासन

शुक्रवार को ज्ञापन सौंपने के लिए सरयू राय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल टाटानगर रेलवे के एरिया मैनेजर से मिला। एरिया मैनेजर ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मांगी गई जानकारी दो दिनों के भीतर उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पार्किंग का ठेका उस ठेकेदार को दिया गया है जिसने सबसे अधिक बोली लगाई थी। पिछले कार्यकाल की तुलना में इस बार ठेकेदार ने अधिक राशि में टेंडर लिया है, जिसके चलते शुल्क में वृद्धि हुई है।

5310 रुपये शुल्क वसूली के संबंध में एरिया मैनेजर ने बताया कि स्टेशन की ड्रॉपिंग लाइन में पहले 10 मिनट नि:शुल्क हैं, इसके बाद हर आधे घंटे के लिए 590 रुपये और उस पर जीएसटी के अनुसार शुल्क वसूला जाता है। संबंधित वाहन 5 घंटे से अधिक समय तक पार्किंग में रहा, जिस कारण उस पर कुल 5310 रुपये शुल्क लगा। हालांकि बाद में इसे जुर्माने के रूप में चिह्नित कर सिर्फ 1000 रुपये वसूले गए, जिसकी कोई रसीद नहीं दी गई — यह बात उन्होंने स्वीकार की।

कर्मचारियों के दुर्व्यवहार की जांच के लिए टीम गठित

प्रतिनिधिमंडल की ओर से कर्मचारियों के दुर्व्यवहार की शिकायत पर एरिया मैनेजर ने बताया कि उन्हें भी इस प्रकार की कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं। उन्होंने कहा कि एक जांच टीम गठित की गई है और आगे एक वरिष्ठ पदाधिकारी की नियुक्ति कर निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

प्रतिनिधिमंडल में जदयू जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष अजय कुमार, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नीरज सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अमृता मिश्रा, महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नू, जिला उपाध्यक्ष भाष्कर मुखी, महानगर सचिव विकास कुमार, विजय सिंह, गणेश चन्द्रा सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

Related Posts