Regional

डीएवी पब्लिक स्कूल सेल संबद्ध चिड़िया में हवन कर जन कल्याण की कामना की गई

 

गुवा

स्कूल के प्राचार्य डॉ शिव नारायाण सिंह की अध्यक्षता में स्कूल के शिक्षकों एवं बच्चों ने हवन कर जनकल्याण की कामना की। कार्यक्रम में वैदिक मंत्र उच्चारण से सारा वातावरण गुञ्जायमान हो उठा। छात्रों पर पुष्प की वर्षा कर शिक्षक संदीप चक्रवर्ती नित्यानन्द भगत एवं एस के पाण्डेय ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के प्राचार्य डा शिवनारायण सिंह ने कहां कि मनुष्य को नकारत्मक सोच को त्याग सदैव उर्जावान विचारों का संचार करना चाहिए। हवन में स्कूली बच्चों में आस्था राज, पूर्वी ठाकुर, दृष्टि राय, परिधि भारद्धाज, साक्षी शर्मा, आदित्य प्रेयष,आयुष शर्मा, दिव्य जैन, प्रिंस कुमार, हर्षित नोनिया, अनश ,सनत दास, मनप्रित सिंह व अन्य बच्चों शिक्षक श्रवण कु पाण्डेय, संदीप चक्रवर्ती, नित्यानन्द भगत एवं बलभद्र विंधानी से लिया आर्शीवाद ।
बच्चो में विषेश उत्साह देखा गया।

Related Posts