लोहरदगा में पत्नी की हत्या कर शव को कमरे में दफन किया, कब्र के ऊपर ही सोता रहा; आरोपी पति गिरफ्तार

लोहरदगा : जिले के भंडरा प्रखंड के भिट्ठा चट्टी सोकरा गांव में एक सनसनीखेज घटना का खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय रघु उरांव ने अपनी पत्नी 30 वर्षीय फूलो उरांव की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को घर के एक कमरे में ही दफन कर दिया; बाद में आरोपी शव की कब्र के ऊपर ही सोता रहा। इस मामले में रघु को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
घटना का प्रारंभिक क्रम पुलिस के विवरण और ग्रामीणों के बयानों के अनुसार कुछ इस तरह है — 25 अगस्त को गांव में फुटबॉल मैच चल रहा था; रघु और फूलो दोनों मैच देखने गए थे और वहां दोनों के बीच विवाद हो गया। मतभेद के बाद दोनों वापस घर पहुंचे; उसके बाद फूलो की कोई खबर नहीं मिली, जिस पर गांव वालों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह और स्थानीय पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचे और रघु से पूछताछ की।
पुलिस पूछताछ में आरोपी रघु ने माना कि उसने फूलो का गला दबाकर हत्या की और शव को कमरे के अंदर गढ्ढा खोदकर दफना दिया। जिला प्रशासन ने भंडरा की प्रखंड विकास अधिकारी (पीडीओ) प्रतिमा कुमारी को दंडाधिकारी के रूप में तैनात कर खुदाई करवाई — खुदाई में फूलो की लाश बरामद हुई। लाश काफी डिकम्पोज्ड हालत में थी, इसलिए पोस्टमार्टम की उचित व्यवस्था के लिए उसे सदर अस्पताल की बजाय रिम्स भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को हिरासत में लेकर तफ्तीश तेज कर दी है।
पुलिस ने बताया कि रघु पर पहले भी गंभीर आपराधिक पृष्ठभूमि रही है — लगभग एक दशक पहले उसने अपने भाइयों के साथ मिलकर पिता धन मसीही उरांव की हत्या कर दी थी; उस मामले में सभी भाइयों पर कार्रवाई हुई और रघु कुछ वर्षों के लिए जेल रहा; करीब पाँच साल पहले वह रिहा हुआ था। हाल के वर्षों में रघु और फूलो को “ढुकू” यानी लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाला बताया जा रहा है और उनके बच्चे नहीं थे। स्थानीय लोग और पड़ोसी इस घटना से दहशत में हैं और गांव में बड़ी भीड़ इकट्ठी हुई थी।
भंडरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है — पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फूलो मूल रूप से कहां की थी, वह कब और कितने समय से रघु के साथ रह रही थी और क्या मामला अकेले घरेलू कलह का था या कोई और वजह जुड़ी है। अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच से ही घटनाक्रम के कई सवालों के जवाब मिल पाएंगे। पुलिस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी तफ्तीश कर रही है।
आरोपी रघु को हिरासत में लिया गया है; उससे पूछताछ जारी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बरामद लाश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक परीक्षण (यदि आवश्यक) के बाद ही हत्या के कारण, समय आदि पर स्पष्टता आएगी; पोस्टमार्टम रिम्स में कराये जाने की तैयारी बतायी गयी है।