Regional

मद्धेशिया समाज ने संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ जयंती हर्षोल्लाह से मनाया    

 

गुवा

 

 

प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ जयंती समारोह शनिवार को बड़ाजामदा में धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर मद्धेशिया हलवाई समाज के पुरुष व महिलाए शामिल हुए। समारोह की शुरूआत बाबा गणिनाथ के पूजा अर्चना से हुई। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जुटे सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने अपने कुलगुरु बाबा गणिनाथ की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजा के बाद झंडोत्तोलन किया गया। पूजा के बाद जुटे लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। वहीं श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया था। बाबा गणिनाथ गोविंद को मधेशिया हलवाई समाज के लोग अपना कुल देवता मानते हैं। लिहाजा उनके द्वारा हर साल बाबा गणिनाथ की पूजा पूरे धूम-धाम से की जाती है। पूजा से पूर्व सभी सदस्यों ने पूरे धूम-धाम से झंडोत्तोलन का कार्य संपन्न किया। इसके बाद विधिवत पूजा अर्चना की गई। पुजा अर्चना के बाद हवन कार्यक्रम में समाज के अनेक लोग सपरिवार सम्मिलित हुए। अंत में प्रसाद का वितरण करने के बाद भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने मौके पर पहुंचकर भंडारा में अन्न ग्रहण किया। वहीं बाबा गणिनाथ जी महाराज की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए मुख्य पुजारी लालु पांडे ने कहा कि बाबा परम तपस्वी थे। उन्होंने दिव्य शक्तियां अर्जित की थी। वे शोषण, अत्याचार, अन्याय के प्रखर विरोधी थे तथा समस्त मानव जाति के कलुषित भेदभाव को मिटा कर उन्हें सद्मार्ग पर ले जाने वाले तेजस्वी पुरुष थे। उन्होंने लोगों से क्रोध, मोह, लोभ का त्याग करने आदि को अपने जीवन में अपनाने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में लोगों के साथ मध्यदेशीय वैश्य समाज को आगे बढ़ाने हेतु बैठककी गई। बैठक में मुख्य रूप से मंदिर का निर्माण एवं मध्यदेशीय वैश्य समाज में खासकर लड़कें एवं लड़कियों की विवाह के लिए उसके अभिभावक वर बंधू ढूंढने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े लोगों ने अपने विचार रखें की मध्यदेशीय वैश्य समाज की एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से शादी के लिए पूरे बायोडाटा के साथ लड़के एवं लड़कियों का फोटो डाला जाए, जिससे अभिभावकों को लड़का एवं लड़की की शादी के लिए ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े। इस पर सभी ने सर्वसम्मति से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया। इस अवसर पर काशीनाथ गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, जितेंद्र प्रसाद, धर्मेंद्र गुप्ता,ओमप्रकाश गुप्ता, कैलाश गुप्ता, मनीष गुप्ता, छोटू गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, रवि गुप्ता, शिवजी गुप्ता, संजय गुप्ता, प्रहलाद गुप्ता, राजेश गुप्ता, सुरेश प्रसाद, मणिशंकर प्रसाद, अच्छेलाल गुप्ता, तुसाल, गुप्ता, राजेश गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, शंकर प्रसाद, शिव प्रसाद गुप्ता, रमाकांत गुप्ता, संजय गुप्ता, शिवजी गुप्ता सहित वैश्य समाज के लोग मौजूद थे।

Related Posts