Regional

एसडीओ जगन्नाथपुर, अंचल अधिकारी, वीडियो व अन्य पुलिस पदाधिकारीयों ने गुवा शहीद दिवस के मद्देनजर गुवा का दौरा कर विभिन्न स्थलों का किया निरीक्षण   

 

 

गुवा

 

 

गुवा में 8 सितम्बर को आयोजित होनी वाली शहीद दिवस के मद्देनजर उपायुक्त चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने 30 अगस्त को गुवा का दौरा किया।

इस दौरान अधिकारियों ने गुवा शहीद स्मारक, एरोड्राम, कार्यक्रम स्थल, वीआईपी लोगों के आवागमन व ठहरने आदि स्थानों का निरीक्षण व सुरक्षा जायजा लिया । पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को व्याप्त खामियों को दूर करने को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिये। शहीद दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावे कई मंत्री, विधायक, सांसद के अलावे बडी़ हस्तियां शामिल होंगे। इनकी सुरक्षा व व्यवस्था में कोई चूक नहीं हो इस हेतु यह दौरा किया गया। इस दौरान एसडीओ जगन्नाथपुर महेंद्र छोटन उरांव,अंचल अधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी पप्पू रजक, गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार आदि अधिकारी मौजूद थे।

Related Posts