Crime

चौका NH-33 पर भीषण सड़क हादसा, डाक पार्सल वैन चालक की मौत

 

चौका।सरायकेला-खरसावां जिला स्थित चौका में रविवार तड़के टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर झाबरी के पास हुए सड़क हादसे में डाक पार्सल वैन चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान रांची जिले के नगड़ी निवासी मो. लालू खान के रूप में की गई है।

चौका थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डाक पार्सल वैन (संख्या WB 53C 3358) रांची से जमशेदपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान वैन झाबरी के पास आगे चल रहे एक अज्ञात वाहन से जोरदार टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक अंदर ही फंस गया।

घटना की सूचना मिलते ही चौका थाना की गश्ती पुलिस मौके पर पहुंची और फंसे चालक को बाहर निकालने का प्रयास किया। हालांकि तब तक चालक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Posts