Crime

गोमियां में मोटरसाइकिल चोरी गिरोह का भंडाफोड़, 12 बाइक बरामद

 

बोकारो। पुलिस अधीक्षक बोकारो को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मोटरसाइकिल चोरी के कांडों का उद्भेदन करने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट के नेतृत्व में गोमियां, कथारा और बोकारो थर्मल थाना पुलिस की संयुक्त छापामारी टीम गठित की गई। इस अभियान के दौरान पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी फरार हो गया।

गिरफ्तार आरोपियों में अमन अली, मोहम्मद इन्ताफ उर्फ फुचन राय और मोहम्मद कलान राय शामिल हैं। पूछताछ में इन अपराधियों ने चोरी की मोटरसाइकिलों को छिपाने और बेचने की बात स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने तेनुघाट जाने वाले रास्ते के किनारे बेड़ा टांड़ स्थित दामोदर नदी के किनारे झाड़ियों से 12 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं। बरामद मोटरसाइकिलों में हीरो ग्लैमर, स्प्लेंडर प्लस, हीरो होंडा, कावासाकी और सुजुकी कंपनी की गाड़ियां शामिल हैं। अधिकांश वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर घिसे हुए पाए गए, जिससे साफ है कि इन्हें चोरी के बाद छिपाकर रखा गया था।

पकड़े गए अपराधियों के आपराधिक इतिहास भी सामने आए हैं। अमन अली रांची के लालपुर और सदर थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी और फर्जीवाड़े के मामलों में पहले से ही नामजद है। मोहम्मद इन्ताफ उर्फ फुचन राय गोमियां थाना में जालसाजी से जुड़े मामलों का आरोपी है। वहीं, मोहम्मद कलाम राय पर भी गोमियां और महुआटांड़ थानों में कई मामले दर्ज हैं जिनमें चोरी, छेड़खानी और मारपीट के अपराध शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार फरार अभियुक्त आशिक राय उर्फ बड़ो बाबू की तलाश जारी है। यह गिरोह लंबे समय से इलाके में सक्रिय था और मोटरसाइकिल चोरी कर उन्हें ठिकाने लगाने का काम करता था।

इस छापामारी दल में बोकारो थर्मल थाना प्रभारी पिंकु कुमार यादव, गोमियां थाना प्रभारी राजेश प्रजापति, पुलिस अधिकारी रवि कुमार चौरसिया, कृष्णानंद पाठक, गुप्तेश्वर पांडेय सहित अन्य पुलिसकर्मी और सशस्त्र बल शामिल थे।

पुलिस ने कहा कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में बढ़ती मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा और शेष फरार अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Posts