Regional

गुवा में 2 सितम्बर को झामुमो जिला समिति की बैठक, शहीद दिवस और ‘अंतिम जोहार यात्रा’ की तैयारियों पर होगा मंथन: बुधराम लागुरी* 

 

चाईबासा: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की जिला समिति की एक अहम बैठक 2 सितम्बर को नोवामुंडी प्रखंड के गुवा में आयोजित की जाएगी। यह बैठक आगामी 8 सितम्बर को गुवा में मनाए जाने वाले शहीद दिवस तथा झारखंड राज्य निर्माता एवं दिशूम गुरु शिबू सोरेन की ‘अंतिम जोहार यात्रा’ की तैयारियों को लेकर बुलाई गई है।

 

इस संबंध में जानकारी देते हुए झामुमो के जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने बताया कि बैठक दोपहर 12 बजे गुवा डीबी गेस्ट हाउस में होगी। बैठक में जिले के मंत्री, सांसद, विधायक, केंद्रीय सदस्य, जिला समिति के सभी पदाधिकारी, जिला वर्ग संगठन के अध्यक्ष/सचिव, नोवामुंडी एवं जगन्नाथपुर प्रखंड के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।

 

प्रवक्ता लागुरी ने बताया कि झामुमो जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम के निर्देशानुसार बैठक में शहीद दिवस को सफल बनाने की रणनीति पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी गुवा गोलीकांड के शहीदों को जिले के क्रांतिकारी कार्यकर्ता जोश और श्रद्धा के साथ श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

 

इसके साथ ही बैठक में दिशूम गुरु शिबू सोरेन की अंतिम जोहार यात्रा के रूट चार्ट को अंतिम रूप देने पर भी चर्चा होगी। यात्रा के तहत रथ को जिले के सभी गांवों से होते हुए चाईबासा मुख्यालय तक ले जाया जाएगा। लागुरी ने बताया कि फिलहाल केंद्रीय समिति की ओर से अंतिम तिथि तय नहीं की गई है, क्योंकि रूट चार्ट की स्वीकृति अभी लंबित है। जैसे ही जिला समिति रूट चार्ट उपलब्ध कराएगी, केंद्रीय समिति तिथि घोषित करेगी।

 

बुधराम लागुरी ने यह भी कहा कि ‘अंतिम जोहार यात्रा’ के जरिए आम जनता को दिशूम गुरु शिबू सोरेन के त्याग, बलिदान और संघर्ष की कहानी बताई जाएगी। इसके माध्यम से झारखंड अलग राज्य आंदोलन से जुड़ी जानकारी भी साझा की जाएगी।

Related Posts