केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति की बैठक में उठे शहर के ज्वलंत मुद्दे, मंत्री दीपक बिरुवा ने समाधान का दिया आश्वासन

चाईबासा: केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति, चाईबासा की बैठक रविवार को रविंद्र भवन में समिति अध्यक्ष नितिन प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में झारखंड सरकार के मंत्री एवं समिति के मुख्य संरक्षक दीपक बिरुवा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
बैठक में शहर की जर्जर सड़कों, खराब स्ट्रीट लाइट्स, और सड़कों पर पेड़ों की लटकती डालियों जैसी समस्याओं पर गंभीर चर्चा की गई। मंत्री बिरुवा ने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का समाधान जिला प्रशासन के माध्यम से कराया जाएगा। इसके लिए पूजा समिति और प्रशासन के बीच संयुक्त बैठक जल्द आयोजित की जाएगी।
मंत्री ने शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की और समिति के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी निभाने के लिए बधाई दी। संरक्षक राजीव नयनम ने पिछले वर्ष की गतिविधियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि मंत्री बिरुवा की पहल से पिछले साल धारा 107 के तहत कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।
अध्यक्ष नितिन प्रकाश ने समय पर शोभायात्रा व प्रतिमा विसर्जन और धार्मिक गीतों के उपयोग पर जोर दिया। बैठक में विसर्जन तिथि पर भी चर्चा हुई। समिति का विस्तार करते हुए देवनाथ द्विवेदी को संयुक्त सचिव और सुकुमार दर्रीपा (बाबू) को कानूनी सलाहकार नियुक्त किया गया।
साथ ही चेम्बर ऑफ कॉमर्स के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय चौबे और कार्यकारिणी सदस्य विकास शर्मा को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संरक्षक विजय राज यादव, मधुसूदन अग्रवाल, उपाध्यक्ष चंदन पांडेय, त्रिशानु राय, दिलीप खंडेलवाल, रितेश कुमार चिरानिया समेत विभिन्न समितियों के सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन महासचिव आनंद प्रियदर्शी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव आशीष कुमार सिन्हा ने किया।