लको बोदरा जयंती को ऐतिहासिक रूप देने की तैयारी, ‘हो’ समाज ने बनाई रूपरेखा

घाघरा, मनोहरपुर: ‘हो’ समाज महासभा की प्रखंड स्तरीय बैठक रविवार को घाघरा चबूतरा में आयोजित हुई। बैठक में आगामी लको बोदरा जयंती समारोह-2025 को भव्य और ऐतिहासिक रूप देने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए कई उप-समितियों का गठन किया गया और जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 11 सितंबर को ‘हो’ समाज के सैकड़ों लोग DRM और DC को एक ज्ञापन सौंपेंगे, जिसमें प्रमुख रूप से रेलवे स्टेशनों पर ‘हो’ भाषा में नामपट्ट लगाने, शिक्षा और प्रशासन में भाषा की मान्यता, और लिपि संरक्षण व संवर्द्धन की मांग शामिल होगी।
इससे पहले 9 सितंबर को चाईबासा में एक शिष्टमंडलीय बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें ज्ञापन के मसौदे को अंतिम रूप दिया जाएगा। आयोजकों ने स्पष्ट किया कि यह सिर्फ एक जयंती समारोह नहीं, बल्कि ‘हो’ समाज की भाषा, लिपि और संस्कृति के संरक्षण-सशक्तिकरण का संकल्प दिवस होगा।
बैठक में पातोर जोंको, मनोज कुमार चाम्पिया, जोटो सुरिन, नीमा लुगुन, अशोक कुमार बाहन्दा, मरसल गुड़िया, और गुरेश बाहन्दा सहित कई प्रमुख पदाधिकारी व समाजसेवी उपस्थित रहे।
समाज के प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर भाषा अधिकार की लड़ाई को मजबूत करने का संकल्प लिया।