पत्नी को वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर करने वाला पति गिरफ्तार, भेजा गया जेल

जमशेदपुर।गोलमुरी थाना क्षेत्र के टुईला डूंगरी की महिला पर अत्याचार करने वाला उसका पति आखिरकार रविवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी पति आकाश कांत लाल उर्फ पांडू, निवासी लाइन नंबर 6, ए ब्लॉक, थाना-गोलमुरी, पर उसकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए थे कि वह उसे वेश्यावृत्ति करने के लिए मजबूर करता है। पुलिस ने आज आरोपी को जेल भेज दिया है।
पीड़िता ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया था कि कुछ दिन पहले उसका पति उसे चाईबासा भी ले गया था, जहां उसने देह व्यापार करने का दबाव बनाया। लेकिन जब उसने इसका विरोध किया तो पति गुस्से में आ गया और जमशेदपुर लौटने के बाद उसने पत्नी पर हमला कर दिया।
आरोप है कि आकाश कांत लाल ने पहले अपनी पत्नी के चेहरे और शरीर पर चाकू से कई वार किए और फिर उसके प्राइवेट पार्ट में कांच की बोतल डालकर अमानवीय तरीके से घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को स्थानीय लोगों की मदद से एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार महिला के शरीर पर गहरे जख्म हैं और उसकी हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।
घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया था। लेकिन पुलिस ने लगातार छापेमारी जारी रखी और आखिरकार रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में गोलमुरी थाना कांड संख्या 127/25 दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जिम्मेदारी पु0अ0नि0 सोनी कुमारी को सौंपी गई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही उसे कड़ी सजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं, महिला संगठनों ने मांग की है कि पीड़िता को विशेष सुरक्षा और बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए।