Crime

रांची स्टेशन पर मिला लापता बच्चा, आरपीएफ ने सुरक्षित चाइल्डलाइन को सौंपा

 

रांची। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ऑपरेशन “नन्हें फ़रिश्ते” के तहत एक सराहनीय कार्यवाही करते हुए रांची रेलवे स्टेशन से एक नाबालिग बालक को सुरक्षित बरामद कर चाइल्डलाइन के हवाले कर दिया। नियमित जांच के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या-02 पर बैठे हुए मिले इस बच्चे की पहचान बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले 7 वर्षीय देव कुमार के रूप में हुई।

कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशानुसार सतर्कता बरतते हुए आरपीएफ टीम ने बच्चे से पूछताछ की। देव कुमार ने बताया कि वह अपने माता-पिता से नाराज़ होकर घर से निकल गया और रांची स्टेशन पहुंच गया। पूरी औपचारिकताओं के बाद आरपीएफ पोस्ट रांची की टीम ने 30 अगस्त 2025 को उसे सुरक्षित रूप से चाइल्डलाइन, रांची को आगे की देखभाल और आवश्यक कार्रवाई हेतु सुपुर्द कर दिया।

इस मानवीय कार्य में उपनिरीक्षक रंजीत कुमार, उपनिरीक्षक सचिन कुमार, कांस्टेबल अफ़रोज़ आलम और महिला कांस्टेबल एस.के. चौहान का विशेष योगदान रहा।

Related Posts