5 को 20 रिटायर्ड शिक्षकों को किया जाएगा विशेष तौर पर सम्मानित -सरयू राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया फैसला – राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के व्यावहारिक आयाम पर तीन वक्ता रखेंगे अपनी राय

जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने सोमवार को पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम के संबंध में अपने बिष्टुपुर स्थित कार्यालय पर बैठक की। बैठक में आयोजन के संबंध में कई अहम फैसले हुए।
बैठक की जानकारी देते हुए पवन सिंह, एसपी सिंह, मंजू सिंह और हेमंत पाठक ने बताया कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के व्यावहारिक आयाम पर मुख्य रुप से तीन वक्ता अपनी बात रखेंगे।
एक वक्ता प्राथमिक शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति, दूसरे वक्ता माध्यमिक शिक्षा तो तीसरे वक्ता उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय़ शिक्षा नीति 2020 के व्यावहारिक आयाम पर अपनी बात रखेंगे।
पवन सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में शहर के सभी प्रधानाध्यापकों को आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि 20 रिटायर्ड शिक्षकों (प्राथमिक विद्यालय से लेकर महाविद्यालय तक) को विशेष तौर पर सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उनके योगदान के मद्देनजर किया जाएगा। शहर के जितने भी स्कूल हैं, उनके सभी शिक्षकगण इस कार्यक्रम में आमंत्रित किये जा रहे हैं।
गौरतलब है कि मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में उक्त शिक्षक सम्मान का आयोजन किया जा रहा है।