बंद खदान के पास मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, हत्या की आशंका

गुवा
बड़ाजामदा ओपी अंतर्गत कांडेनाला रेलवे क्रॉसिंग से करीब 200 मीटर आगे एक बंद पड़ी खदान के पास बीती रात एक अज्ञात व्यक्ति की नृशंस हत्या कर दी गई। सुबह घटना की जानकारी मिलने पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर बड़ाजामदा ओपी प्रभारी बालेश्वर उरांव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। ओपी प्रभारी ने कहा कि मृतक और हत्या में शामिल अपराधियों की पहचान के लिए छानबीन तेज कर दी गई है। आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है और इलाके में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।