बुनकर प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र पुड़ीहासा में 90% अनुदानित दर पर 50 विद्युत चाक का वितरण, लाभुकों ने जतायी खुशी

जमशेदपुर। सोमवार को सदर प्रखंड के पुड़ीहासा स्थित बुनकर प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र में उद्योग विभाग द्वारा झारखण्ड माटी कला बोर्ड एवं मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के तत्वाधान में 90% अनुदान पर 50 विद्युत चाक का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र चाईबासा एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, जमशेदपुर की उपस्थिति में लाभुकों के बीच विद्युत चाक का वितरण किया गया। अनुदानित दर पर विद्युत चाक मिलने से लाभुकों में काफी उत्साह देखा गया। लाभुकों ने कहा कि इससे उनकी आय में वृद्धि होगी तथा स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर स्थानीय मुखिया, जिला उद्यमी समन्वयक, प्रखण्ड समन्वयक मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड, ग्रामीण एवं लाभुक उपस्थित थे।