डीएमएफटी अनुशिक्षक बहाली परीक्षा का उपायुक्त ने किया निरीक्षण

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत संचालित सरकारी प्लस टू उच्च विद्यालयों में कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को विषयवार शैक्षणिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से घंटीवार अतिरिक्त कक्षाओं/ट्यूशन के लिए 110 डीएमएफटी अनुशिक्षकों की बहाली प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में सोमवार को चाईबासा के टाटा कॉलेज परिसर स्थित बहुउद्देशीय सभागार में परीक्षा आयोजित की गई।
इस परीक्षा कार्य का निरीक्षण जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार ने स्वयं किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने हेतु जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा संबंधी आवश्यक नियमों से अवगत कराया। उन्होंने विशेष रूप से यह निर्देश दिया कि:
सभी अभ्यर्थी अपने-अपने ओएमआर शीट पर मांगी गई जानकारियां स्पष्ट व सही तरीके से अंकित करें।
उपस्थिती शीट में हस्ताक्षर करना अनिवार्य है, जिससे उनकी उपस्थिति दर्ज की जा सके।
निरीक्षण के अंत में उपायुक्त चंदन कुमार ने उपस्थित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह बहाली प्रक्रिया शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।