गुलकेड़ा पंचायत में प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित, 42 विद्यार्थियों को मिला प्रोत्साहन

चक्रधरपुर: चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत गुलकेड़ा पंचायत भवन में रविवार (31 अगस्त 2025) को एक सम्मान समारोह सह करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंचायत की मुखिया लक्ष्मी केराई की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में वर्ष 2025 में मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाले 42 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इस आयोजन में सहयोगी संस्था के रूप में ‘कोल्हान नितिर तुरतुंग’ (KNT) की अहम भूमिका रही। मुख्य आयोजक मुखिया लक्ष्मी केराई ने बच्चों को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया।
करियर काउंसलिंग सत्र में पंचायत के प्रबुद्ध शिक्षाविद उदय जोंको, मेंजो बोईपाई, रायमुनी बोयपाई और साधो खंडाईत ने विद्यार्थियों से संवाद किया। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक समस्याओं जैसे बाल विवाह, बाल श्रम, बाल पलायन से भी सचेत रहना जरूरी है।
इसके अलावा स्वरोजगार, कौशल विकास, और नशा व धूम्रपान से दूर रहने जैसे विषयों पर भी उपयोगी जानकारी दी गई। वक्ताओं ने कहा कि युवा अपने लक्ष्य को पहचानें और अनुशासित जीवनशैली अपनाएं।
कार्यक्रम के अंत में भूतपूर्व सैनिक दया सागर केराई ने विद्यार्थियों को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा,
कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिक रामसिंह जामुदा, कामिल जामुदा, जॉन जामुदा, सलुका जामुदा, कृष्णा जामुदा समेत पंचायत के कई गणमान्य नागरिक एवं अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।