Crime

कांड्रा में चोरों का तांडव: एक ही रात में कई दुकानों को बनाया निशाना

 

कांड्रा।सरायकेला-खरसावां जिला में रविवार की रात कांड्रा में चोरों ने एक साथ कई जगह धावा बोलकर दुकानदारों को भारी नुकसान पहुंचाया। मेन रोड पर स्थित शीतल महंती की गुमटी से गुटखा, चॉकलेट और अन्य सामान चोरी कर लिया गया, जबकि छुटु गोराई की दुकान से खैनी की पुड़ियां गायब हो गईं। इसके अलावा गणेश प्रसाद के पानी सप्लाई करने वाले टेम्पो से लोहे का बत्ता भी चुरा लिया गया।

जानकारी मिलते ही कांड्रा थाना प्रभारी ने जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश की जा रही है। पुलिस प्रशासन की ओर से पहले भी शांति समिति की बैठक में दुकानदारों को सीसीटीवी लगाने की सलाह दी गई थी, लेकिन अधिकांश दुकानों में सुरक्षा इंतजाम अब तक नहीं हो सके।

Related Posts