कुमारडूंगी में भालू के हमले से किशोर गंभीर रूप से घायल, ग्रामीणों में दहशत

चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित कुमारडूंगी प्रखंड के कुंडियाधर गांव में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा उस समय हुआ, जब एक जंगली भालू ने 16 वर्षीय किशोर पर अचानक हमला कर दिया। घायल किशोर की पहचान डाक्टर हेस्सा, पिता दूरसू हेस्सा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, डाक्टर हेस्सा सुबह शौच के लिए घर से निकला था। जैसे ही वह गांव के पास स्थित जंगल की ओर पहुंचा, झाड़ियों से निकले एक जंगली भालू ने उस पर हमला कर दिया। भालू के हमले में किशोर के सिर और कंधे पर गंभीर चोटें आईं।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शोर मचाकर किसी तरह भालू को वहां से भगाया और घायल किशोर को तुरंत कुमारडूंगी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उसे चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है और डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है।
इस हादसे के बाद कुंडियाधर गांव और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से अपील की है कि जंगली जानवरों की बढ़ती गतिविधियों पर तत्काल नियंत्रण किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। वन विभाग की ओर से इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।