Regional

मझगांव में नवनिर्मित प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का लोकार्पण, सांसद और विधायक ने किया उद्घाटन, अस्पताल भवन का भी हुआ भूमि पूजन

 

चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिला में सोमवार को मझगांव प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन सिंहभूम लोकसभा सांसद जोबा मांझी एवं मझगांव विधायक निरल पूर्ति द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस अवसर पर सांसद जोबा मांझी ने कहा कि पहले जर्जर भवन में अधिकारियों और कर्मियों को कार्य करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, वहीं ग्रामीणों को विभिन्न सेवाओं के लिए भटकना पड़ता था। अब एक ही भवन में सभी विभागों की सुविधा मिलने से सिंगल विंडो प्रणाली के तहत कार्यों में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि भवन परिसर का सुंदरीकरण और चारदीवारी निर्माण भी कराया जाएगा, जिससे यह और अधिक सुविधाजनक और आकर्षक बन सके।

विधायक निरल पूर्ति ने इसे मझगांव प्रखंड के लिए ऐतिहासिक दिन बताया। उन्होंने कहा कि पुराने भवन की हालत खतरनाक थी और कभी भी हादसा हो सकता था। चुनाव से पहले इसका निर्माण कार्य शुरू कराया गया था और आज यह जनता को समर्पित हो सका है। उन्होंने यह भी बताया कि भवन में फर्नीचर की व्यवस्था शीघ्र ही वित्त आयोग या अन्य विभागीय मद से पूरी की जाएगी।

इस कार्यक्रम के दौरान मझगांव अस्पताल के नए भवन का भूमि पूजन भी किया गया। नए अस्पताल भवन के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, सीटी स्कैन एवं प्रसव संबंधी सुविधाएं स्थानीय स्तर पर ही मिलेंगी। अब मरीजों को इलाज के लिए उड़ीसा जैसे दूरदराज के इलाकों की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी।

कार्यक्रम के पश्चात सांसद एवं विधायक ने नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया और अधिकारियों से निर्माण की गुणवत्ता एवं सुविधाओं की जानकारी ली। इससे पूर्व दोनों जनप्रतिनिधियों का ढोल-नगाड़ों के साथ पारंपरिक स्वागत किया गया और उन्हें कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया।

इस मौके पर जिला परिषद सदस्य पूनम जराई, लंकेश्वर तामसोई, शशिभूषण पाट पिंगुवा, प्रखंड प्रमुख सरस्वती चातर, उप प्रमुख शबनम परवीन, प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय रंजन तिर्की, अंचल अधिकारी विजय हेमराज खलको, झामुमो जिला अध्यक्ष दिलबर हुसैन, प्रखंड अध्यक्ष राजेश पिंगा, गोकुल पोलाई, मो. मुजाहिद अहमद सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

यह नवनिर्मित भवन न सिर्फ सरकारी कार्यों को गति देगा, बल्कि जनता को बेहतर और सुगम प्रशासनिक सेवाएं उपलब्ध कराने में भी सहायक सिद्ध होगा।

Related Posts