Regional

मानगो में अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई, सैकड़ों फुटपाथी दुकानें हटाई गईं

 

जमशेदपुर। मानगो नगर निगम और अंचल प्रशासन ने सोमवार को डिमना रोड पर अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया। अभियान के दौरान प्रशासनिक सख्ती के बीच सैकड़ों फुटपाथी दुकानों को हटाया गया। दुकानदारों ने खुलकर विरोध तो नहीं किया, लेकिन नाराजगी साफ झलकती रही।

प्रशासन ने बताया कि एमजीएम अस्पताल जाने वाले मुख्य मार्ग पर आए दिन जाम की समस्या गंभीर होती जा रही थी। इसी को देखते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। मानगो अंचलाधिकारी ने जानकारी दी कि टाटा स्टील द्वारा वेंडर जोन विकसित किया जा रहा है, जहां हटाए गए दुकानदारों को शिफ्ट करने की व्यवस्था की जाएगी।

अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि शहर की सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

Related Posts