जमशेदपुर : नेत्रदान से जुड़ी जागरूकता बढ़ाने को निकाली गई रैली

जमशेदपुर।सोमवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नेत्र विभाग की ओर से राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा (25 अगस्त से 8 सितंबर) के अंतर्गत जागरूकता रैली आयोजित की गई। इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया और नेत्रदान के महत्व का संदेश दिया।
नेत्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सीमा कुमारी ने बताया कि हर वर्ष इस पखवाड़े में लोगों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम किए जाते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य समाज में नेत्रदान की आवश्यकता और महत्व को समझाना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस महान कार्य के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि नेत्रदान के जरिए जरूरतमंद व्यक्तियों की जिंदगी में नई रोशनी लाई जा सकती है।
डॉ. कुमारी ने सभी से अपील की कि वे नेत्रदान के लिए संकल्प लें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।