पटमदा में सांप के काटने से छात्र की मौत, गांव में मातम

जमशेदपुर। पटमदा थाना क्षेत्र के चांपी गांव में रविवार रात सांप के काटने से स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र सुनील सिंह (20) की मौत हो गई। सुनील पटमदा कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था और अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। अचानक हुई इस दर्दनाक घटना से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
जानकारी के अनुसार, सुनील रविवार देर रात सो रहा था तभी एक चित्ती सांप ने उसे गर्दन के पीछे काट लिया। परिजन गहरी नींद में होने के कारण अनजान रहे। सोमवार सुबह जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिवार ने शरीर पर सांप के काटने का निशान देखा और तुरंत उसे एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल में मौत की सूचना मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। गांव पहुंचने पर गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया।