Politics

पटना में हेमंत सोरेन का NDA पर हमला, कहा- झारखंड की आधी आबादी को हमने पलायन करने से रोका

 

बिहार : वोट अधिकार यात्रा का आज आखिरी दिन है। और आज के इस समापन यात्रा के दौरान कई बड़े नेता शामिल हुए हैं। इस दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हुए। जहां वोट अधिकार समापन यात्रा के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभा संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने भाजपा और निर्वाचन आयोग पर हमला बोला। उन्होंने कहा 2014 में कुछ चालाक और चतुर लोगों ने धन, बल से सत्ता हासिल कर लिया है। और उस दिन से पुरे देश को तबाह कर दिया है। इसलिए अभी चेतना होगा। अगर अभी नहीं रुके तो फिर कभी चेतने का मौका नहीं मिलेगा।

उन्होंने आगे कहा कि भारत में जितने लोग अब तक नहीं मरे उतने तो इन 13 सालों में मारे जा चुके हैं। हमने जब भी एकजुट होकर लड़ा है जीत पायी है। और इसलिए हमें आगे भी ऐसे ही लड़ना होगा। NDA की सरकार ED और सीबीआई के दम पर डराने धमकाने का काम कर रही है। और इन पर राहुल गांधी ने बहुत पहले से नज़र गड़ा रखी है।
हेमंत सोरेन ने बिहार चुनाव को लेकर कहा कि ये चुनाव केवल चुनाव नहीं बल्कि देश बचाने का संकल्प होगा। उन्होंने अपने जेल यात्रा की कहानी बताते हुए कहा कि मुझे भी कई दिनों तक जेल में बंद कर दिया गया। लोकसभा का चुनाव भी जेल से रहकर लड़ना पड़ा। अगर जेल से बाहर रहते तो लोकसभा में बेहतर परिणाम मिलते, जैसे विधानसभा में परिणाम आये थे।
उन्होंने वोटरलिस्ट पुनरीक्षण पर सवाल करते हुए कहा कि जिस तरह से वोटर रिविजन किया जा रहा है वो ठीक है लेकिन ये स्पेशल वोटर इंसेंटिव रिविजन कराया जा रहा है वो क्या है।
अंत में उन्होंने पलायन पर बात करते हुए कहा कि ये बहुत बड़े तीस मारखां नहीं।

जब आदिवासी दलित समाज एकजुट होता है तो ये कहीं नहीं टिकते हैं। इसलिए हमें एकजुट होना होगा। और ये आवाज दूर दूर तक पहुंचाइये कि इस देश में कैसे कालाबाजारी की जा रही है, कैसे लोगों के हक़ मारे जा रहे हैं। हमारे यहां भी लोग पलायन करते थे लेकिन हमने मदद दी है। वहां आधी आबादी को हमने पलायन करने से रोका है। और ऐसे ही यहां भी हम अवसर देंगे लोगों को पलायन रोकने से। और राज्य में ही उन्हें काम देंगे। ये आवाज न डरने वाला है न ही डिगने वाला है। आपका सहयोग आपकी ताकत देश का तकदीर लिखेगा।

Related Posts