Regional

प्रधान टोला में बंद मकान को बनाया निशाना, चोर ले उड़े नकदी-गहने व टीवी

 

जमशेदपुर। परसुडीह थाना क्षेत्र के प्रधान टोला में बीती रात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाकर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने मकान का ताला काटकर अंदर घुसते हुए अलमारी से नकदी और चांदी के गहने उड़ा लिए। साथ ही दीवार पर लगा एलसीडी टीवी और कुछ खाने-पीने का सामान भी अपने साथ ले गए।

जानकारी के मुताबिक, मकान मालिक विनोद दास, जो गोविंदपुर थाना क्षेत्र में ड्राइवर का काम करते हैं, अपने परिवार के साथ टेल्को आवास पर गए हुए थे। वापसी पर उन्होंने घर की तलाशी ली तो करीब दस हजार रुपये नगद, चांदी के गहने, टीवी और अन्य सामान गायब मिले।

स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरों को पहले से ही मकान के बंद होने की जानकारी थी। घटना की सूचना परसुडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार को दी गई है और फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने प्रेस को बताया कि चोर जल्द पकड़े जाएंगे।

Related Posts