Regional

राधे यादव के निधन पर सरयू राय ने दुख जताया*

*जमशेदपुर।* जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने वयोवृद्ध राष्ट्रीय जनता दल के नेता स्वर्गीय राधे यादव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री राय को जानकारी मिली थी कि उनकी तबीयत खराब है। सोमवार की सुबह वह उन्हें देखने टीएमएच पहुंचे जहां उन्हें पता चला कि राधे बाबू का निधन हो गया है। श्री राय ने एक्स पर लिखाः राधे बाबू नहीं रहे। सुबह 4 बजे उन्होंने नश्वर संसार से विदा ले लिया। अस्पताल जाकर उनकी स्मृति को प्रणाम किया। आधार स्तंभ ढहने जैसा खालीपन महसूस हो रहा है। राधे बाबू जमशेदपुर में राजद की नींव थे और सर्वप्रिय थे। उनका एहसान हमेशा याद रहेगा। ईश्वर पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें।

Related Posts