राजद के वरिष्ठ नेता राधे प्रसाद यादव के अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब, पंचतत्व में विलीन

जमशेदपुर। सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और पूर्वी सिंहभूम की राजनीति के मजबूत स्तंभ रहे स्व. राधे प्रसाद यादव के अंतिम संस्कार भुईंयाडीह स्थित स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर किया गया, जहां सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में उनके पुत्र सुनील यादव ने मुखाग्नि दी। इस दौरान जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय भी मौजूद रहे और उन्होंने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि सभा में परिजनों के साथ भाई हीरालाल यादव, भतीजा श्रीनिवास यादव, शंभू यादव, जदयू नेता सुबोध श्रीवास्तव, कुलविंदर सिंह पन्नू, विजय सिंह, गोल्डन पांडेय, चंद्रशेखर राव, केके शर्मा, रामजी शर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। सभी ने उन्हें राजनीति और समाजसेवा के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए याद किया।
राधे प्रसाद यादव वर्ष 1995 और 2000 में जमशेदपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ चुके थे। राजद के प्रदेश महासचिव सह पूर्वी सिंहभूम प्रभारी पुरेंद्र नारायण सिंह ने शोक संदेश जारी करते हुए कहा, “राधे प्रसाद यादव मेरे अभिभावक और राजनीतिक गुरु थे।” उन्होंने बताया कि 1990 से 2005 तक उन्होंने यादव जी के नेतृत्व में युवा राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाई और जीवन के अंतिम समय तक वे मार्गदर्शन लेते रहे।
श्री यादव के निधन से पूर्वी सिंहभूम की राजनीति में गहरी शोक लहर है। लोग उन्हें जनमानस से जुड़े नेता और संघर्षशील व्यक्तित्व के रूप में याद कर रहे हैं।