रोटरी क्लब चाईबासा का 159वां मासिक रक्तदान शिविर आयोजित, दिवंगत हरभजन सिंह खोखर की स्मृति में हुआ आयोजन, 42 लोगों ने किया रक्तदान

चाईबासा: रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा आयोजित मासिक रक्तदान सह जागरूकता शिविर का 159वां संस्करण सोमवार, 1 सितंबर 2025 को ब्लड बैंक, सदर अस्पताल चाईबासा में संपन्न हुआ। यह शिविर दिवंगत हरभजन सिंह खोखर की स्मृति में आयोजित किया गया, जिसे खोखर परिवार द्वारा 1 जुलाई 2012 से लगातार प्रायोजित किया जा रहा है।
शिविर की शुरुआत हसनैन अंसारी के रक्तदान से हुई। उन्हें गुरमुख सिंह खोखर, ब्लड बैंक के इन्द्रनील, दीपक प्रसाद एवं मतलुब आलम द्वारा फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर विशाल तिवारी और उनकी पत्नी सोनू तिवारी ने संयुक्त रूप से रक्तदान कर उदाहरण पेश किया। रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष गुरमुख सिंह खोखर ने उनके इस कार्य की विशेष सराहना की।
वहीं, दूसरी महिला रक्तदाता ज्योति बारी ने भी स्वेच्छा से रक्तदान कर शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया।
रोटरी क्लब के रितेश मुँधड़ा, अमन गुप्ता सहित दो महिलाओं और अन्य स्वेच्छा से आए लोगों ने रक्तदान किया। कुल 42 रक्तदाताओं ने खुशी-खुशी रक्तदान कर मानव सेवा का संदेश दिया।
आयोजन में इनका रहा सहयोग
शिविर को सफल बनाने में दीपक प्रसाद, सौरभ प्रसाद, सुशील मुँधड़ा, मदन गुप्ता, विष्णु भूत, दुर्गेश खत्री, रौनक सिंह खोखर, देवेन मुंडा सहित ब्लड बैंक के इन्द्रनील, ज्योति जी और अन्य स्टाफ का अहम सहयोग रहा।
रोटरी क्लब की यह लगातार पहल समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।