Regional

उपायुक्त ने गोहला पंचायत में वेजिटेबल फार्मिंग क्लस्टर का किया निरीक्षण, किसानों के साथ संवाद

 

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सोमवार को क्षेत्र भ्रमण के क्रम में मुसाबनी प्रखंड के गोहला पंचायत अंतर्गत देवली गांव में संचालित वेजिटेबल फार्मिंग क्लस्टर का निरीक्षण किया। यह क्लस्टर जेएसएलपीएस के सहयोग से संचालित है, जिसके माध्यम से स्थानीय किसान सब्ज़ी उत्पादन, दलहन खेती और पशुपालन कर अपनी आय बढ़ा रहे हैं।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने किसानों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याओं एवं जरूरतों की जानकारी ली। किसानों ने बताया कि वे सब्जी उत्पादन के साथ अरहर और मूंग की खेती भी कर रहे हैं, लेकिन प्रसंस्करण की सुविधा न होने से उन्हें उचित लाभ नहीं मिल पाता। इस पर किसानों ने दाल प्रसंस्करण मशीन और उपकरण उपलब्ध कराने की मांग रखी। उपायुक्त ने उन्हें आश्वस्त किया कि प्रशासन की ओर से आवश्यक पहल की जाएगी, ताकि स्थानीय स्तर पर प्रसंस्करण इकाई स्थापित कर किसानों की आय में वृद्धि की जा सके।

किसानों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि वे किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) का गठन करें, जिससे सरकारी योजनाओं के सहयोग, अनुदान और प्रशिक्षण जैसी सुविधाओं का लाभ सामूहिक रूप से मिल सके। उन्होंने उन्नत बीज, जैविक खेती, तकनीकी सहयोग और विपणन की संभावनाओं पर भी चर्चा की।

साथ ही पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों के लिए नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, ताकि खेती में आधुनिक तकनीक और वैज्ञानिक पद्धतियों का उपयोग कर उत्पादन बढ़ाया जा सके। उन्होंने सब्जी और दाल उत्पादन को संगठित विपणन चैनल से जोड़ने पर भी जोर दिया।

इस मौके पर प्रभारी जिला योजना पदाधिकारी सुदीप्त राज, प्रखंड विकास पदाधिकारी मुसाबनी अदिति गुप्ता, डीपीएम जेएसएलपीएस सुजीत बारी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Posts