Regional

बोलानी रेलवे साइडिंग में मटेरियल अनलोडिंग करते समय एक हाइवा पलट गई,चालक घायल

 

गुवा

बड़बिल तहसील के बोलानी रेलवे साइडिंग में आयरन ओर मटेरियल अनलोडिंग करते समय पलट गया गया। घटना आज मंगलवार सुबह 8:30 बजे की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक हाइवा ओडी 09 के 3055 कोइड़ा सेक्टर से रूंगटा कंपनी के कमांडो प्लांट से लौह अयस्क मटेरियल लोड कर बोलानी साइडिंग आने के बाद मटेरियल अनलोडिंग करते समय पलट गया। इस घटना मे हाइवा चालक मामूली रुप से घायल हो गया। घटना स्थल पर उपस्थित प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार मटेरियल अनलोडिंग के समय मटेरियल एक साइड होने के कारण पलट गया होगा। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

Related Posts