जमशेदपुर में नौकरी दिलाने के नाम पर 9.50 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 9.50 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस प्रकरण में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने मंगलवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पूरे मामले का खुलासा किया।
जानकारी के अनुसार कदमा के रामनगर रोड नंबर 2 निवासी दीक्षा महतो से उनके ही पड़ोसी प्रसन्नजीत नाहा ने सरकारी विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 9.50 लाख रुपये ले लिये। रकम लेने के बाद आरोपी ने फर्जी नियुक्ति पत्र बनाकर पीड़िता को सौंप दिया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पहले भी इसी तरह की धोखाधड़ी कर चुका है, हालांकि इस बार वह पहली बार पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
छापेमारी में पुलिस ने आरोपी के पास से एक लैपटॉप, फर्जी जॉब ऑफर की मार्कशीट और कृषि विभाग, खनन विभाग व आयकर विभाग की नकली मुहरें बरामद की हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि प्रसन्नजीत मूल रूप से असम के जोरहट जिले के बासबाड़ी गांव का रहने वाला है। फिलहाल वह कब से कदमा में रह रहा था, इसकी जांच की जा रही है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है और पुलिस आगे की छानबीन में जुटी है।