रांची के कांके थाना क्षेत्र में चोरीकांड का खुलासा, पुलिस ने गिरोह के दो सदस्य दबोचे

रांची : पुलिस ने कांके थाना क्षेत्र में बंद घरों में चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के दो मुख्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है। बीते 18 अगस्त कांके थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर, अरसंडे में एक घर का ताला तोड़कर चोरों ने सेंध लगाई, इस दौरान घर से करीब 35 लाख रुपये मूल्य के सोने, चांदी के जेवरात और नकदी की चोरी की गई थी। अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वे अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर राँची जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बंद घरों की रेकी करते थे।