Crime

रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की तत्परता से मोबाइल चोर गिरफ्तार, चोरी का फोन मालिक को वापस मिला

 

रांची। रेल सुरक्षा बल (RPF) पोस्ट रांची एवं फ्लाइंग टीम रांची ने “ऑपरेशन यात्री सुरक्षा” के तहत एक सराहनीय उपलब्धि दर्ज की है।

आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशानुसार रेलवे स्टेशन पर विशेष निगरानी रखी जा रही थी। इसी दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 01A से रांची यार्ड की ओर जाते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति पर आरपीएफ टीम की नजर पड़ी। संदेह होने पर उसे रोककर तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास से 03 एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद हुए।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मिन्ताज अंसारी (उम्र 22 वर्ष), निवासी इस्लाम नगर, लोअर बाजार, रांची बताया। मोबाइल फोन के बारे में वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।

इसी बीच बरामद मोबाइलों में से एक काले रंग का ओप्पो फोन बज उठा। कॉल रिसीव करने पर कॉलर ने अपना नाम ओमप्रकाश सिंह, निवासी लोहरदगा बताया और कहा कि उनका मोबाइल फोन प्लेटफॉर्म संख्या 01A से ट्रेन संख्या 68027 (रांची-टोरी मेमू पैसेंजर) में चढ़ते समय चोरी हो गया था। उन्होंने पहले ही इसकी शिकायत दर्ज कराई थी और अपने नंबर पर कॉल किया था।

सूचना मिलने पर ओमप्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे और अपने चोरी हुए मोबाइल की पहचान की। आरपीएफ ने मोबाइल जब्त कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

रेल सुरक्षा बल की इस तत्पर कार्रवाई से यात्रियों में विश्वास बढ़ा है और रेलवे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है।

Related Posts