Regional

साकची गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह शीघ्र करेंगे कमिटी का विस्तार; समीक्षा बैठक में लिया गया निर्णय

जमशेदपुर।गुरुद्वारा प्रबन्धक कमिटी, साकची के प्रधान सरदार निशान सिंह ने घोषणा करते हुए कहा कि वे जल्द ही ऊर्जावान कमिटि का विस्तार करेंगे। मंगलवार को जानकारी देते हुए प्रधान निशान सिंह ने कहा कि रविवार को साकची गुरुद्वारा कमिटी के सदस्यों की एक समीक्षा बैठक रखी गयी थी जिसमे कमिटी विस्तार पर एक स्वर में मुहर लगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कमिटी के प्रधान सरदार निशान सिंह ने कहा कि गुरु घर की सेवा सतत चलने वाली प्रक्रिया है, इसे और सुदृढ़ करने के लिए नयी जिम्मेदारियों और ओहदेदारों को शामिल किया जायेगा। उनका उद्देश्य है कि संगत को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और हर धार्मिक कार्यक्रम में सेवा भावना के साथ सहभागिता हो।


बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी गुरुपर्व, कीर्तन दरबार और संग्रांद सहित सभी धार्मिक समागम पहले की तरह श्रद्धा और मर्यादा के साथ आयोजित किये जायेंगे। स्त्री सत्संग सभा, श्री सुखमणि साहिब जत्था और सिख नौजवान सभा के सक्रिय सहयोग की सराहना करते हुए प्रधान ने कहा कि इन्हीं के योगदान से साकची गुरुद्वारा कमिटी प्रत्येक समागम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कर पा रही है।
साकची कमिटी की यह पहली समीक्षा बैठक फुल हाउस सम्पन्न हुई, जिसमें ट्रस्टी अवतार सिंह फुर्ती, सतनाम सिंह सिद्धू, रबिन्दर सिंह, खजान सिंह, अजायब सिंह, बरयाम सिंह, रणधीर सिंह, सुखदेव सिंह, सतनाम सिंह घुम्मण, हरपाल सिंह सिद्धू, सतिंदर सिंह रोमी, सतबीर सिंह गोल्डू, सुखविंदर सिंह निक्कू, सन्नी सिंह बरियार, श्याम सिंह, हरविंदर सिंह, बलबीर सिंह, जगमिंदर सिंह, बलबीर सिंह धंजल, त्रिलोचन सिंह तोची, सुरजीत सिंह शीते, जतिंदरपाल सिंह राजा, अमरपाल सिंह, सतपाल सिंह राजू, रोहितदीप सिंह, अमरपाल सिंह फुर्ती, राजिंदर सिंह, दलजीत सिंह, बीबी राज कौर, कमलजीत कौर, मंजीत कौर सहित स्त्री सत्संग सभा, श्री सुखमणि साहिब जत्था और सिख नौजवान सभा के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में संगत ने एक सुर में यह संकल्प लिया कि गुरु घर की सेवा और धार्मिक मर्यादा सर्वोपरि है और कमिटी हर कदम पर संगत की सुविधा और गुरु साहिब की प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए कार्य करती रहेगी। गुरु घर की सेवा और संगत की सुविधा को सर्वोपरि मानते हुए साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने आगामी दिनों में नई ऊर्जा के साथ कार्य करने का संकल्प लिया है।

Related Posts