सरायकेला पुलिस का स्पेशल ऑपरेशन : 100 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी, 25 अपराधी गिरफ्तार

सरायकेला। अपराध पर लगाम कसने के लिए सरायकेला-खरसावां पुलिस ने सोमवार की रात व्यापक अभियान चलाया। जिलेभर में एक साथ की गई कार्रवाई में पुलिस की 24 टीमों ने 100 से अधिक ठिकानों पर दबिश दी और विभिन्न मामलों में वांछित 25 अपराधियों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही 109 आरोपपत्रित अपराधियों का सत्यापन भी किया गया।
अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावां ने किया। इस दौरान वे स्वयं क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए टीमों की निगरानी करते रहे। विशेष अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला व चांडिल, सभी थाना प्रभारी और अंचल निरीक्षक समेत कुल 167 पुलिसकर्मी शामिल थे।
पुलिस ने जानकारी दी कि सत्यापित किए गए 109 अपराधियों में 39 आर्म्स एक्ट, 31 एनडीपीएस एक्ट, 5 हत्या, 4 उत्पाद अधिनियम, 26 संपत्ति संबंधी अपराध और 4 नक्सल कांडों में आरोपपत्रित हैं। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई अपराधियों में भय उत्पन्न करने और जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से लगातार जारी रहेगी।