हाटगम्हरिया में बहुप्रतीक्षित पक्की सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास, ग्रामीणों में खुशी

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित हाटगम्हरिया प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित सरडीहा एफसीआई गोदाम से बिचाबुरू चंडेल तक पक्की सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू होने जा रहा है। बुधवार को झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुवा ने विधिवत पूजा-अर्चना और नारियल फोड़कर इस योजना का शिलान्यास किया।
लगभग 3.5 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण पर करीब 3.5 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों में उत्साह और प्रसन्नता का माहौल देखने को मिला। मंत्री दीपक बिरुवा ने इसे क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बताया और कहा कि यह सड़क वर्षों से लंबित मांगों में शामिल थी।
उन्होंने कहा इस सड़क के निर्माण से न सिर्फ आवागमन सुगम होगा, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़े अवसरों में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी। ग्रामीणों, किसानों, छात्रों और आमजन को इसका सीधा लाभ मिलेगा। हमारा प्रयास है कि हाटगम्हरिया जैसे क्षेत्र भी विकास की मुख्यधारा से जुड़ें।
मंत्री ने अधिकारियों और संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए और तय समय सीमा के भीतर कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए।
इस शिलान्यास कार्यक्रम में क्षेत्रीय मानकी ज्योतिन बिरुवा, झामुमो जिला उपाध्यक्ष विकास गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष जुडिया सिंकू, सचिव लदुरा लागूरी, स्थानीय मुंडा गण, रंजन गुप्ता, राजेश्वर चातोंबा, प्रदीप बिरुवा, संजय मेलगंडी, देवेन देवगम, बबलू गुप्ता, राजू खंडाईत, अजय गोप, बागुन सिंकू समेत अनेक ग्रामीण जन उपस्थित रहे।